योग शिविर का हुआ आयोजन।

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर।भारत सरकार एवम् उत्तरप्रदेश सरकार के निर्देशानुसार नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के पूर्व हर घर आंगन योग थीम के अनुसार एक योग शिविर का आयोजन मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय रविन्द्रनगर में प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक किया गया है।इस शिविर का उद्घाटन प्रातः 6 बजे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 राम जियावन मौर्य द्वारा किया गया।योग प्रशिक्षक के रूप में शिव शंकर तिवारी,अभय रंजन मिश्र, तुषार बोस,आनंद गुप्ता ने विभिन्न प्रकार के योग के विषय में बताया और अभ्यास कराया। योग से होने वाले लाभ और उन्हें करने के विशेष नियम का विस्तारपूर्वक वर्णन किया। योग के रूप में प्राणायाम,कपालभांति धनुरासन,स्कंद संचालन, ताड़ासन,श्वासन,ग्रीवा संचालन,भद्रासन,पद्मासन, उत्तानपादासन,त्रिकोणासन, मत्स्यासन,आदि योग कराया गया। शिविर में खंड शिक्षा अधिकारी खड्डा सतेंद्र पांडेय, विशुनपुरा देव मुनि वर्मा, सेवरही अमित सिंह,जिला व्यायाम शिक्षक अनिल मिश्र, जिला स्काउट मास्टर नीरज बंका,जिला समन्वयक सामुदायिक उपेंद्र गुप्ता, अखिलेश मिश्र,हरेंद्र यादव, पवन कुमार,शैलेश शुक्ला, करुणानिधि त्रिपाठी,कन्हैया प्रजापति आदि उपस्थित रहे।