20 लाख रुपये का अवैध पटाखा बरामद,पुलिस ने किया जप्त ।
जौनपुर। बक्सा थाने की पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने बुधवार को लखउवा बाजार के एक घर पर छापामारी में कुल 5 कमरो में लगभग 10 कुन्तल जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये का अवैध पटाखा का भंडार मिला है ।इस मामले पर क्षेत्राधिकारी सदर,परमानन्द कुशवाहा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जौनपुर डा0 अजय पाल शर्मा, द्वारा अवैध पटाखा भण्डारण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम आज बक्सा थाना क्षेत्र के लखउवां बाजार में कलामुद्दीन के घर पर अवैध पटाखा का भंडार पाया गया उन्होंने बताया कि मुखबीर की सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर, परमानन्द कुशवाहा व एसडीएम सदर के नेतृत्व में थानास्थानीय पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा घर पर छापामारी कर तलाशी की गयी, जिसमें कुल 05 कमरो में लगभग 10 कुन्तल जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये का अवैध पटाखा का भण्डारण पाया गया। जिसको जब्त कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।