बलरामपुरउत्तर प्रदेश
निर्माणाधीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का डीएम ने किया निरीक्षण ।

बलरामपुर।सुआव नदी जीर्णीधार के लिए एनजीटी के निर्देश पर निदेशक नगरीय निकाय अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में गठित 03 सदस्यीय समिति एवं डीएम पवन अग्रवाल द्वारा नगर पालिका में निर्माणाधीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान निदेशक महोदय ने एसटीपी के संचालन की विस्तृत जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने एमआरएफ सेंटर के निर्माण के लिए भी अति शीघ्र भूमि का चिन्नांकन कर लिए जाने का भी निर्देश दिया।इस दौरान संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम अमित कुमार सिंह, विशेष सचिव नगर विकास विभाग सत्य प्रकाश पटेल , समस्त अधिशासी अधिकारी,एडीएम न्यायिक प्रमोद कुमार, प्रतिनिधि नगर पालिका अध्यक्ष डीपी सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
के एल यादव की रिपोर्ट