महराजगंजउत्तर प्रदेश
लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय पर आज बजेगी शहनाई, 113 जोड़ों का होगा विवाह ।
महराजगंज । लक्ष्मीपुर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय पर शुक्रवार को 113 वर बधू परिणय सूत्र में बधेंगे। जिसमें नौतनवा और फरेंदा तहसील के लाभार्थियों को शामिल किया गया है। खण्ड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर मृतुन्जय यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नौतनवा के 62, लक्ष्मीपुर 21, फरेंदा 20, बृजमनगंज के 6 और धानी के 4 जोड़े परिणय सूत्र में बधेंगे। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी रहेंगे।