
महराजगंज । महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन,स्वास्थ्य, सशक्तिकरण यह है शक्ति के पंच प्रवाह जिनको मिलाकर मिशन शक्ति 5.0 बनाया गया है। अभियान के तहत गुरुवार को जनपद में 12 वीं की छात्रा रिम्स को एक दिन का पुलिस अधीक्षक बनाया गया और पद संभालते ही रिम्स ने पीआरवी के रिस्पांस टाइम के बारे में पूछ डाला, इसके बाद वायरलेस सेट हाथ में लेकर सभी थानों की महिला हेल्प डेस्क पर आए प्रार्थना पत्रों की बारीकी से तफ्तीश की और मिशन शक्ति केंद्रों को सुझाव दिये।
पुलिस अधीक्षक की सीट पर बैठी छात्रा रिम्स सिंह के चेहरे पर सशक्तीकरण की झलक साफ दिख रही थी। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना रिम्स के बगल की सीट पर बैठे थे। मिशन शक्ति अभियान के तहत एक दिन की एसपी बनी रिम्स ने समय का सदुपयोग भी नारी सुरक्षा के लिये किया। सबसे पहले रिम्स ने वायरलेस सेट से जनपद के सभी थानों को जोड़ा और मिशन शक्ति केंद्रों को सुझाव दिया।
रिम्स ने कहा कि जो भी व्यक्ति आपके पास शिकायत लेकर आता है तो उससे शालीनता से पेश आएं, क्यों कि वह पीड़ित हैं उन्हें आपके सहारे की जरुरत है। कहा कि महिलाएं एवं बेटियां कई बार समाज के डर से अपनी आवाज नहीं उठा पाती हैं हमारा कर्तव्य है कि हमें उन्हें विश्वास दिलाना है कि उनकी बात सुनी जाएगी तब जाकर उनके मन में सुरक्षा का विश्वास आएगा। मिशन शक्ति केंद्र पर प्रार्थना पत्रों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान निचलौल थाने के मिशन शक्ति केंद्र पर बात करते हुए रिम्स ने कहा कि कल आपके यहां कितने प्रार्थना पत्र आए थे उसमें से कोई एक पत्र बताईये।
इस पर एक महिला पीड़िता का नंबर प्राप्त किया और उससे फोन करके फीडबैक जाना। महिला ने बताया कि उसका पारिवारिक विवाद था जिसकी शिकायत उसने कल की थी, मिशन शक्ति केंद्र ने समस्या को दूर कर दिया है और वह पुलिस की कार्रवाई से पूरी तरह संतुष्ट है। इसके बाद कोतवाली थाने का निरीक्षण किया वहां मिशन शक्ति की हेल्प डेस्क को देखा और वहां रखे पंफलेट पर लिखे हेल्पलाइन नंबरों के बारे में पूछा। साथ खड़े अपर पुलिस अधीक्षक महाराजगंज सिद्धार्थ सभी सवालों के जवाब दे रहे थे। इसी बीच रिम्स ने पूछा जो लोग 112 नंबर पर फोन करते हैं उनकी मदद के लिये पीआरवी और पुलिस कितनी देर में पहुंचती है तो अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद का रिस्पांस टाइम काफी बेहतर है। बिशप एकेडमी महराजगंज में 12वीं की छात्रा रिम्स सिंह के पिता प्रद्म्न सिंह और माता रूबी सिंह हैं। रिम्स संगीत का शौक रखती हैं और आइएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं।
