धर्म परिवर्तन करा रहे चार अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
ठूठीबारी ।शुक्रवार को निचलौल क्षेत्र के ग्राम धमऊर में कुछ लोगो द्वारा धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत पर थानाध्यक्ष निचलौल सत्य प्रकाश सिंह ने टीम का गठन किया । जिसमे गठित टीम में उप निरीक्षक मनीष पटेल, उप निरीक्षक नीरज कुमार यादव द्वारा मय पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर घटनास्थल ग्राम धमऊर कुट्टी टोला पहुंचे। जहां देखा कि काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई थी । और हिंदू धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तित करा रहे थे। उक्त स्थल से विश्वनाथ पुत्र स्वर्गीय महाजन उम्र 55 वर्ष, बृजलाल पुत्र स्वर्गीय महाजन उम्र 38 वर्ष निवासीगण धमऊर कुट्टी टोला थाना निचलौल जनपद महराजगंज, रविंद्र पुत्र नागेश्वर निवासी प्रतापपुर नंबर-3 थाना सेमरी जिला नवल परासी नेपाल उम्र करीब 40 वर्ष, श्रीनिवास राव नायक पुत्र बालू नायक निवासी ग्राम सतना पल्ली थाना सतना पल्ली जनपद पलनाडु आंध्र प्रदेश उम्र करीब 40 वर्ष पुलिस टीम को देखकर भागने लगे पुलिस टीम ने दौड़ाकर उक्त चारों को गिरफ्तार किया।मौके से 09 अदद धर्म परिवर्तन ईसाई संबंधित पुस्तकें व 02 अदद झाल मजीरा बरामद हुआ। पकड़े गए चारों अभियुक्तों को धारा 3/5 (1) उ0 प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 का अपराध अवगत कराते हुए पुलिस ने हिरासत में लिया और माननीय न्यायालय भेज दिया।
गठित टीम में उप निरीक्षक मनीष पटेल, उप निरीक्षक नीरज कुमार यादव, कांस्टेबल आशुतोष सिंह, कांस्टेबल संदीप गौतम, कांस्टेबल अरविंद यादव आदि शामिल रहे।”