नशीली इंजेक्शन के साथ एक युवक गिरफ्तार।
ठूठीबारी। पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध युवक की तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से नशीली इंजेक्शन के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया । जानकारी के मुताबिक पुलिस व एसएसबी टीम द्वारा दिन शनिवार को थानाध्यक्ष ठूठीबारी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में मुखबिर की खास सूचना पर उपनिरीक्षक ब्रह्मा कुमार उपाध्याय लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज मय हमराह कांस्टेबल मनोहर यादव मय हमराह एसएसबी के एस आई जीडी शिवकुमार मय हमराह एच सी जीडी संतोष कुमार ठाकुर व सिटी जीडी राजू कुमार,सिटी जीडी रणवीर सिंह के साथ चन्दन नदी पुल 2 ग्राम भरवलिया थाना ठूठीबारी चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति द्वारा तस्करी के लिए भारत से नेपाल के लिए मोटरसाइकिल से सीट के नीचे एक कपड़े में बांध कर ले जा रहे नशीला इंजेक्शन 48 अदद केयरजैक डायजापाम व एमपुल 43 अदद टालजेसिक ब्युप्रेनारफीन मय पल्सर बाइक यूपी 56 यू 8901 बरंग काला व लाल की बरामदगी पर कोइ कागजात नही होने पर अंतर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया । तथा संदिग्ध व्यक्ति रविन्द्र साहनी पुत्र दधिबल साहनी ग्राम चटिया थाना ठूठीबारी को पुलिस ने हिरासत में लेकर फर्द बरामदगी के आधार पर मु.अ. संख्या 132/2024 धारा 8/21/25 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजिकृत कर अभियुक्त को रिमांड हेतू माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।