आम के लिए बच्चों के साथ बर्बरता, गिरफ्तार ।
महाराजगंज। बगीचे से आम बिनने के लिए बच्चों के साथ बर्बरता करने वाले युवक को थाना चौक पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बच्चों के साथ बर्बरता करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने घटना का संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया है।
10 जुलाई की शाम करीब 5.30 बजे की घटना की सूचना थाना चौक पुलिस को 11 जुलाई को मिली जब पिपरिया गुरु गोविंद राय चौक, थाना चौक, जनपद महाराजगंज निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि उनका 7 वर्ष का लड़का, 8 वर्ष व 6 वर्ष के बच्चों के साथ गांव के ही बगीचे में आम बिनने के लिए गए थे। उक्त बगीचे की रखवाली सुदर्शन पुत्र राममुरात निवासी पिपरिया थाना चौक जनपद महराजगंज करता है । बच्चों के आम बिनने से वह नाराज हो गया जिसके बाद तीनों बच्चों का हाथ रस्सी से बांध कर मुंह में पका हुआ आम डाल जबरदस्ती ठूंस दिया था और मारा पीटा। इसके साथ ही इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा था। अनीता देवी की सूचना के आधार पर सुदर्शन उपरोक्त के विरुद्ध थाना चौक पर मु0 अ0 स0 142/2024 धारा 115(2), 351(2), 352 BNS पंजीकृत हुआ तथा अभियुक्त का चालान अन्तर्गत धारा 170, 126, 135 BNSS के तहत किया गया है।