महराजगंजउत्तर प्रदेश
हरिकेश चन्द्र पाठक ने पत्र लिखकर सीएम से रेंजर का किया शिकायत ।
महराजगंज । लक्ष्मीपुर वनक्षेत्राधिकारी की लिखित शिकायत भाजपा नेता हरिकेश चन्द्र पाठक ने किया है।पत्र लिख कर आरोप लगाया है कि रेंजर मनमानी तरीके से अवैध रूप से सागौन के 60 बोटे गायब करवा दिए हैं। मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में भाजपा नेता हरकेश चन्द्र पाठक ने आरोप लगाया है कि रेंज कार्यालय परिसर में 60 बोटा सागौन के बेसकीमती लकड़ी रखी गई थी जो जंगल से भिन्न भिन्न जगहों से बरामद कर के लाई गई थी। मौका पाकर रेंजर ने उसे हटवा दिया है।जिसकी सूचना प्रभागीय वनाधिकारी को वन कर्मी ने किया था।लेकिन क़ोई नही हुआ।जिसे लेकर मुख्य मंत्री से उच्चस्तरीय जांच कराने का मांग किया है।