महराजगंजउत्तर प्रदेश

जिला पर्यावरण व गंगा समिति और जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक ।

महराजगंज । डीएफओ नवीन प्रकाश शाक्य की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण व गंगा समिति और जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएफओ महराजगंज ने विभागवार आवंटित लक्ष्य के विषय में सूचित करते हुए सभी संबंधित विभागों को ससमय वृक्षारोपण तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया । ताकि वृक्षारोपण को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा सके। उन्होंने जनपद में एवेन्यू और थीम आधारित वृक्षारोपण करने संबंधी जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुरूप पौधों की सूची बनाने और अन्य तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष वृक्षारोपण अभियान में जनभागीदारी को सुनिश्चित करें और लोगों की सहमति लेते हुए उनके घरों के सामने भी पौधा लगाएं। उन्होंने मानव–पशु संघर्ष रोकने हेतु जिलाधिकारी के पूर्व निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया और कहा कि मानव–पशु संघर्ष रोकने के लिए समन्वित प्रयास की आवश्यकता है । अपर गंगा समिति की बैठक में अपर जिलाधिकारी ने नदियों और जल स्रोतों को प्रदूषणमुक्त रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नदियों के किनारे ग्राम गंगा समिति का गठन करते हुए, सूची डीएफओ कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने नदियों के किनारे जनजागरूकता हेतु गंगा आरती को व्यवस्थित ढंग से कराने का निर्देश दिया। साथ ही निकायों और ग्राम पंचायतों को नदियों, सरोवरों और अन्य जलस्रोतों की सफाई हेतु व्यापक अभियान चलाने के लिए भी कहा। निकायों को पॉलिथिन जब्तीकरण अभियान चलाने और जब्त पॉलिथिन की मात्रा और प्राप्त जुर्माना राशि की सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही निकायों में एमआरएफ सेंटर का संचालन शुरू करने का भी निर्देश दिया। बैठक में सीएमओ डॉ नीना वर्मा, एसडीएम पंकज कुमार, पीडी रामदरश चौधरी, डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}