प्राथमिक विद्यालय हैंडपंप खराब होने से बच्चे हो रहे पानी के लिए परेशान।
घुघली। ब्लॉक के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बारीगांव में हैंडपंप खराब होने से बच्चे हो रहे पानी के लिए परेशान। आप को बताते चले की बारी गांव प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने कहा, जब भी खाने की छुट्टी होती है। तो हम लोग स्कूल में खाना तो खा लेते है। पर जब प्यास लगती हैं तो कहां जाए पानी पीने। प्राथमिक विद्यालय लगा हैंडपंप खराब पड़ा है ।स्कूल के बच्चों द्वारा बताया गया की लगभग कई महीनो से खराब पड़ा सरकारी हैंडपंप शुद्ध पानी के लिए बच्चों को इधर-उधर भटकना पड़ता है। ऊपर से भीषण गर्मी भी हो रही है जिससे ज़्यादा प्यास भी लगती है।स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा एक से पांच के बच्चों द्वारा यह भी जानकारी मिली स्कूल में ही खाना बनता है। खाना तो खा लेते हैं पर थाली कहां धोएं। हम लोग थाली लेकर स्कूल में एक नल जो शौचालय के पास बना जो शुद्ध पानी नहीं देता नार्मल पम्प सिर्फ उसे थाली ही धो सकते हैं। बच्चों को पानी पीने के लिए बाहर दूसरे स्कूल की सहायता लेनी पड़ती हैं। भीड़ लगी रहती है फिर उस समय तो हाथ धोना भी मुश्किल होता है।स्कूल में खाना बनाने वाली रसोइयों ने कहा कि हैंडपंप को खराब हुए काफी महीना बीत चुका है। ग्राम प्रधान नहीं बनवा रहे हैं। सबसे ज़्यादा पानी के लिए समस्या हम लोगों को होती है क्योंकि सुबह से पानी की ज़रूरत होती है। स्कूल में लगभग 50 से ज्यादा बच्चों खाना बनाना पड़ता है। पहले आओ और बाल्टी लेकर पानी के लिए इधर-उधर भटको। जिनके निजी नार्मल नल लगे हैं वे पानी भरने नहीं देते फिर आधा किलोमीटर दूर जा कर लाते है हम लोग तो खाना बनाने में ही देरी हो जाती है।
मनोहार सिंह की रिपोर्ट