पुलिस ने आपराधिक घटना करने की योजना बनाने वाले 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

जुबैर अहमद की रिपोर्ट
जौनपुर।पुलिस ने आपराधिक घटना करने की योजना बनाने वाले 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन मे थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा गोपनीय सूत्र द्वारा प्राप्त सूचना पर ग्राम धर्मसारी ईंट-भठ्ठे के पास से आपराधिक घटना करने की योजना बना रहे तीन अभियुक्तो को दिनांक-03.08.2023 को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से एक लोहे का धारदार नुकीला सम्बल, एक लोहे का धारदार रम्भा, एक लोहे का धारदार राड, चार लोहे का पंच बरामद किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 163/23 धारा 401 भादवि थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-*
1. रवि कुमार पुत्र सवधू राम निवासी ग्राम महमतपुर थाना जफराबाद जिला जौनपुर।
2. आकाश कुमार पुत्र अशोक गौतम निवासी ग्राम महमतपुर थाना जफराबाद जिला जौनपुर।
3. विजेन्द्र गौतम उर्फ कल्लू पुत्र मनोज कुमार निवासी ग्राम महमतपुर थाना जफराबाद जिला जौनपुर।
*पंजीकृत अभियोग-*
1.मु0अ0स0 163/2023 धारा 401 भादवि थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर
*बरामदगी-*
1 एक लोहे का धारदार नुकीला सम्बल,
2 एक लोहे का धारदार रम्भा,
3 एक लोहे का धारदार राड,
4 चार लोहे का पंच
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 रमेश कुमार थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर जौनपुर
2.उ0नि0 राम शंकर पाण्डेय थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर
3.उ0नि0 इष्टदेव पाण्डेय थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर
4.हे0कां0 सर्वेश कुमार, हे0कां0 जयप्रकाश प्रसाद, हे0कां0 मधुकर मझवार, कां0 सरविन्द कुमार, हे0कां0 गिरीश यादव, कां0 अनुराग वर्मा थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर।