सांसद ने मृतक के परिजनों से मिलकर बाधा ढाढ़स

कुशीनगर।सांसद विजय कुमार दुबे ने नगर पंचायत कप्तानगंज के सुभाष चौक निवासी श्री गणेश चौधरी के पुत्र दीपक चौधरी एवं डिसियफ चौक उत्तर मोहल्ला निवासी सलाउद्दीन शाह के पुत्र अरमान शाह का मार्ग दुर्घटना में आकस्मिक निधन की दु:खद सूचना मिलने पर शोकाकुल परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया और हर सम्भव मदत के लिए आश्वस्त किया।साथ ही मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी कप्तानगंज व्यास नारायण उमराव को सभी मृतक के स्वजनों को जल्द से अहेतुक सहायता राशि एवं अन्य सरकारी सहायता दिलाने के निर्देशित किया।ज्ञात हो कि मध्य रात्रि कप्तानगंज निवासी दीपक चौधरी और अरमान शाह अपने 3 अन्य दोस्तो के साथ गोरखपुर एक जन्मदिन की पार्टी मनाकर गोरखपुर से वापस आ रहे तो बोदरवार घोघरा के बीच में गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टक्कर मारी जिससे मौके पर दीपक चौधरी और अरमान शाह ने दम तोड़ दिया और अमन यादव पुत्र बांकेलाल यादव उम्र 18 वर्ष, नीरज यादव पुत्र नत्थू यादव उम्र 20वर्ष और विवेक पासवान पुत्र चंद्रभान पासवान गम्मीर रूप से घायल हो गए जिनको तुरन्त मेडिकल कॉलेज उपचार हेतु भर्ती है। जहा उनका इलाज है।इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता राधेश्याम पासवान, मण्डल अध्यक्ष बोदरवार रामदेव कुशवाहा, रामानुज मिश्रा, सांसद मीडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय, संजय यादव, लेखपाल मार्कण्डेय गुप्ता,सुरेंद्र सिंह,विजय कनौजिया, संदीप यादव, विजय यादव, जितेन्द्र सिंह सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
नसरुल्लाह अंसारी की रिर्पोट