महराजगंजउत्तर प्रदेश
थाना समाधान दिवस पर जनपद में प्राप्त कुल 43 प्रार्थना पत्रों में से 8 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया ।
महराजगंज। शनिवार को जनपद के समस्त थानों में “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पडे तथा प्रकरणों का त्वरित व न्यायपूर्ण निस्तारण हो सके ।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जमीन सम्बन्धित थाना स्तर, आइजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित करने एवं समाधान दिवस पर दोनों पक्षों को बुलवाकर पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा निस्तारित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।