महराजगंजउत्तर प्रदेश

झूठी शान के लिए पिता ने की नाबालिग बेटी की हत्‍या, दो गिरफ्तार।

महराजगंज।बरगदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा मंगलापुर के टोला मोहनापुर में बीते शुक्रवार को एक खेत में रहस्यमय परिस्थितियों में मिट्टी में दफन किए गए बालिका का शव मिलने के मामले में पोस्टमार्टम के बाद नया मोड़ आ गया। दिन शनिवार को आये पीएम रिपोर्ट के अनुसार उक्त नाबालिग बालिका की गला घोंट हत्या की गई थी।पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन के क्रम में बरगदवा पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध आईपीसी की धारा 302 व 201 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर तफ्तीश शुरू कर दी है।तफ्तीश के क्रम कई लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई।कड़ाई से पूछताछ में शुकुल साहनी व रविन्द्र उर्फ रविन्दर साहनी ने पुलिस को बताया कि मृतका आभा की गलत आदतों से तंग आ गये थे। उसे कई बार समझाने की कोशिश किये लेकिन नहीं मानी, अपने मान सम्मान को बचाने के लिए उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी और लोक लज्जा के डर से अपने ही खेत में गड्डा खोद कर दफना दिया था। गिरफ्तारी टीम में एसआई इम्तियाज अहमद, हेड का. राजेश यादव, का.अखिलेश कुमार व अमन सिंह शामिल रहे।इस बाबत थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित शुकुल साहनी व रविन्द्र उर्फ रविन्दर साहनी को विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय रवाना किया गया जहां उन्हें जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}