महराजगंजउत्तर प्रदेश

संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का विशाल आयोजन।

फरेंदा। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के निर्देश के अनुपालन में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आनंद नगर में संस्कृत गीत संस्कृत वाचन एवं संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का वाचन किया गया । जिसमें संस्कृत गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रुचि सिंह द्वितीय स्थान तन्नू सिंह एवं तृतीय स्थान श्रेया मिश्रा ने प्राप्त किया। वहीं संस्कृत वाचन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ज्योति वर्मा द्वितीय स्थान प्राची मिश्रा तथा तृतीय स्थान यशोदा साहनी ने प्राप्त किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ज्योति वर्मा एवं अनामिका पटेल की टोली द्वितीय स्थान शिवम चौरसिया एवं नवनीत पांडेय की टोली तथा तृतीय स्थान राम सजीवन एवं संदीप चौरसिया की टोली ने किया। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के जनपद महराजगंज के संयोजक डॉ राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि कुल 508 से अधिक रजिस्ट्रेशन के साथ जनपद में ऑनलाइन आवेदन हुआ था जिसके सापेक्ष लगभग 400 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। यह उत्तर प्रदेश के लिए बहुत ही बड़ी बात है और जनपद इस प्रकार से रजिस्ट्रेशन के साथ ही साथ प्रतिभागिता में भी प्रथम रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय ने कहा कि संस्कृत भाषा ही नहीं अपितु प्राण है संस्कृत जीवन स्तंभ है संस्कृत संस्कार की भाषा है और संस्कृत से हम अपने वैज्ञानिकता को भी आगे बढ़ा सकते हैं। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीएम फरेंदा रमेश कुमार ने कहा कि संस्कृत देव भाषा है हम अपनी संस्कृति को पहचानने के लिए तथा अपनी पहचान विश्व पटल पर बनाने के लिए संस्कृत का अध्ययन अनिवार्य रूप से करें । खंड शिक्षा अधिकारी फरेंदा अगनित कुमार ने कहा कि यह आयोजन पूरे जनपद के लिए बहुत ही गौरव की बात है क्योंकि ऐसे आयोजन से प्रतिभाओं में निखार आता है और प्रतिभा को खोजने की प्रक्रिया चलती है। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष विजयलक्ष्मी जायसवाल ने कहा कि हम बच्चों के प्रतिभा को निखारे बच्चों में पूर्व अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्राओं के प्रति शुभकामना व्यक्त की समापन समारोह के मुख्य अतिथि जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज महाराजगंज के प्राचार्य डॉ अजय कुमार मिश्रा ने सभी विजेता प्रतिभागियों के साथ ही साथ समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया । निर्णायक केरूप में गीत प्रतियोगिता में डॉ. प्रांगेश मिश्रा श्री जोखन पांडेय वाचन प्रतियोगिता में डॉ राजू शर्मा श्री यज्ञेश नारायण उपाध्याय तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रसून कुमार मल्ल तथा गोविंद वस्याल रहे ।कार्यक्रम का संयोजन व संचालन डॉ राकेश कुमार तिवारी द्वारा किया गया वहीं आयोजिका के रूप में प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डा. ज्योति सिंह के द्वारा सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त कर कृतज्ञता जताया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}