चौबीस वर्षीय युवक की गला काट कर हत्या।
नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर।कसया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोल्हुआ में गांव से 800मीटर दक्षिण तरफ बहने वाली बाडी नदी में एक युवक की सिर कटी लाश सुबह शौच करने गये ग्रामीणों ने देखा। और पुलिस को सुचित किया।मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी मुमताज पुत्र शमशाद उम्र 24वर्ष की सिर कटी लाश गांव के दक्षिण तरफ बहने वाली बाडी नदी में शौच करने गये ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सुचित किया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को नदी से बाहर निकलवाया और मौके पर मौजूद ग्रामीणो से शिनाख्त करावाया गया तो मालूम हुआ कि यह लाश कोल्हुआ निवासी मुमताज की है, फिर पुलिस ने कटे सिर को तालाश शुरू की तों जिस स्थान से लाश बरामद की गयी थी उससे थोड़ी दुरी पर सिर भी पाया गया। पुलिस सिर और धड को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर मौजूद कुछ लडको ने बताया कि मुमताज क्रिकेट बहुत बढ़िया खेलता था कल शाम तक इसी ग्राउंड पर हम लोगों के साथ क्रिकेट खेला हम लोगों को क्या पता कि हम लोगों के इतने मिलनसार साथी को दरिंदे मार डालेंगे।इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी कुन्दन सिंह, एस एच ओ गिरिजेश उपाध्याय,एस आई शेषनाथ यादव, प्रविन्द्र कुमार राय, शेषबहादुर सिंह,का.राजेश कुमार सिंह, रणविजय सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच कर घटना के की तहकीकात में जुट गई।