महराजगंजउत्तर प्रदेश

नेपाल मित्र राष्ट्र नवलपरासी सांसद संग कस्बे के व्यापारियों ने किया बैठक।

आकाश कश्यप की रिपोर्ट 

महराजगंज ठूठीबारी कस्बे के रैन बसेरा में दिन शनिवार को नवल परासी सांसद ध्रुव बहादुर प्रधान के साथ व्यापारियों ने बैठक किया । जिसमे व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को निस्तारण के लिए लिखित ज्ञापन दिया । मिली जानकारी के मुताबिक ठूठीबारी के रैनबसेरा में पहुंचे नेपाल नवलपरासी क्षेत्र के संख्या दो के सांसद पूर्व आइजी व कानून मंत्री ध्रुव बहादुर प्रधान का व्यापारियों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। व्यापारियों से मिलकर उन्होंने कहा कि सदियों से नेपाल भारत का रोटी बेटी के अटूट संबंध रहे है और रहेंगे। किसी भी व्यापारी को घबराने की जरूरत नहीं है। किसी के साथ अन्याय नहीं होगा।छोटी बड़ी समस्याएं से हमारे रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए। सांसद ने व्यापारियों को समाधान के लिए आश्वासन दिया । कि हर समस्या का समाधान आसानी से निकल जाएगा। कस्बे के व्यापारी अजय जायसवाल ने कहा कि नेपाल कस्टम के बदले रवैए से छोटे और मझले किस्म के लोग बहुत ही प्रभावित हो रहे है। दिन भर काम करने के बाद कस्बे के बाजार से अपने जरूरत का राशन, जरूरी सामान लेकर जाने में सौ रुपए से ज्यादे के समान पर कस्टम शुल्क लेना बेहद ही चिंता का विषय है। ऐसे में दोनो देश के रिश्तों पर बुरा असर पड़ रहा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश रौनियार ने कहा कि कस्बे सटे नेपाल के महेशपुर में गाड़ियों का कस्टम कराने के बाद परमिट के बैरियहवा जाना पड़ता है। जिसके विषय में तमाम लोगो को जानकारी नहीं होती है। परमिट की सुविधा महेशपुर में कराने की मांग की। जिस पर इन सभी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों जेई समक्ष रख अभिलंब दूर करने की कही। इस मौके पर ठूठीबारी ग्राम प्रधान अजय कुमार ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि करीब एक महीने से नेपाली कस्टम के नए नियम से व्यापारी परेशान है। समस्या को समाधान करने की बात कही। इस अवसर पर पाल्हीनंदन नगर पालिका के मेयर दीपक कुमार गुप्ता,राप्रपा के जिलाध्यक्ष ओम बहादुर सिंह, सचिव हेम बहादुर थापा,उपाध्यक्ष किरन ग्यवाली, नगर अध्यक्ष रामभवन यादव, जीत बहादुर गोसाई, दीपक श्रेष्ठ, पूर्व प्रधान राजेश सिंह, राधेश्याम पांडेय, छेदी निगम, विनय पांडेय, उज्जवल कुमार सिंह, लक्खी जायसवाल, राम नारायण सिंह श्रीलाल निगम, राकेश निगम, लाली सिंह, अभय शंकर सिंह उर्फ बबलू सिंह, अरुण थापा, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश रौनियार, विशाल नवरत्न निगम , वीरेंद्र रौनियार, घनानंद जायसवाल सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}