राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 56 बच्चों में दवा वितरित
पूर्व माध्यमिक विद्यालय भैसाहिया में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करते चिकित्सक डॉ उमर

महराजगंज ।लक्ष्मीपुर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत लक्ष्मीपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय भैसाहिया के 56 बच्चों स्वास्थ्य परिक्षण बृहस्पतिवार को किया गया। बच्चों के नेत्र, दन्त एवं उदर परीक्षण भी किए गए। बच्चों को दवा वितरण के बाद स्वच्छता प्रति जागरूक की गई।चिकित्सक डॉ उमर ने संक्रामक रोगों की विस्तार से जानकारी भी दिए। बच्चों को धूप व धूल से दूर रहने की सलाह दी गई। अड्डा बाजार के निकट पूर्व माध्यमिक भैसाहिया में आर बी एस के की टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर के चिकित्सक डॉ एमडी उमर, इमामुद्दीन ने स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुँचे। जिसमें 29 बालिकाओं और 27 बालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बच्चों के नेत्र, मुख, दांत व कान की जांच भी किए गए। डॉ उमर ने बच्चों को हिदायत दिया कि धूप व धूल से दूर रहें। साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखना जरूरी है। वायरल बुखार व चर्म रोग से बचने के उपाय की जानकारी दी गई। बदलते मौसम में खुजली, इंफेक्शन, बुखार, जुकाम, खांसी आदि के लक्षण दिखते ही सरकारी अस्पताल में बच्चों को ईलाज के लिए जाना चाहिए। नहाने व साफ-सफाई नहीं रखने से ये सब संक्रमक बीमारियाँ फैलती हैं। डॉ उमर ने बताया कि बच्चों में दिल मे छेद की बीमारी होने पर इनकी टीम से सम्पर्क करें। ऐसे बच्चों का इलाज निःशुल्क कराया जाएगा।
इस मौके पर शिक्षक सन्तोष दुबे, डीएन राव सच्चिदानंद मिश्रा आदि सैकड़ों बच्चे अभिभावक उपस्थित रहे।