कुशीनगरउत्तर प्रदेश

विधायक ने विभिन्न परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट 

कुशीनगर विधायक ने आज विधानसभा के विभिन्न गावों में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। और कहा कि भाजपा सरकार गाँव और नगर का निरन्तर सर्वांगीण विकास करने में लगी हुई है।मंगलवार को कुशीनगर विधायक पीएन पाठक ने टेकुआटार में सीसी रोड का लोकार्पण, अहिरौली बाजार में स्ट्रीट लाईट का लोकार्पण, चिगोड़ा में सीसी रोड का लोकार्पण, रामपुर पट्टी में वाटर एटीएम का लोकार्पण किया, नरसर में इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण, बालखण्डी सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। इसी क्रम में टेकुआटार में भी विधायक श्री पाठक ने विधि विधान से पूजन अर्चन के साथ नवनिर्मित सीसी सड़क का लोकार्पण किया। और कहा कि भाजपा सरकार गांव गरीब सबका विकास कर रही है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के नारे के साथ पार्टी आगे बढ़ रही है। चन्द्रयान के सफल परीक्षण पर देश वासी खुशी से झूम रहे है। आज शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के दौरान दो नन्हे मुन्ने बच्चों को दुलारते हुए। फूल माला पहना कर स्वागत किया। और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता अमरनाथ मद्धेशिया ने आये हुए सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट करते हुए स्वागत किया।इस दौरान हाटा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव, नीतीश यादव, लहरी सिंह, विनोद तिवारी, रामनिवास चौरसिया, राणा राव, रुद्र प्रताप सिंह, सिबलु, विनोद गुप्ता, आदित्य त्रिपाठी, छत्रशाल, लवकुश कुमार, अजय शर्मा, छठ्ठु उपाध्याय, सचिन पाठक, मनोज मद्धेशिया, दीना तिवारी, उपेंद्र तिवारी, अजय कुमार, मोनू गुप्ता, सतीश यादव, अभिमन्यु आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}