हनुमान जयंती पर मिठौरा में निकली निशान शोभा यात्रा ।

मिठौरा । स्थानीय क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत मिठौरा में मंगलवार को हनुमान जयंती के अवसर पर भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली गई । जिसमें काफी संख्या में पवन पुत्र हनुमान जी के श्रद्धालु भक्तों ने हिस्सा लिया । इसमें पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या ज्यादा दिखी । सभी भक्तगण केसरिया वस्त्र धारण किए हुए अपने हाथों में केसरिया ध्वज लिए कतार से चल रहे थे । साथ ही बड़े श्रद्धा भाव से ओत प्रोत होकर जयकारे लगा रहे थे । यह निशान शोभा यात्रा पूर्वाह्न के वक्त दुर्गा मंदिर प्रांगण से निकली और भागाटार स्थित हनुमान मंदिर तक गई । फिर वहां से पुनः दुर्गा मंदिर पर वापस लौट आई । इस दौरान शोभा यात्रा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मिठौरा विशाल कुमार निगम ऊर्फ पिंटू निगम,दिलीप मणि पाण्डेय,सचिन कुमार गुप्त,दिग्विजय मौर्य, वीरु शर्मा,सुनील कुमार गुप्त,अखिलेश कुमार गुप्त,रोहित,धीरज,राहुल,रजत,मंजीत,अभिषेक,अनिरुद्ध वर्मा,संजय निगम,अवनीश निषाद,शिवम निगम,अमरनाथ यादव,शुभम,शीला देवी,अर्चना देवी,कुसुम देवी,राधिका देवी,रिंकी देवी,जितेन्द्र,सोनू शर्मा सहित अन्य तमाम लोग शामिल रहे ।
मनोज पटेल की रिपोर्ट