भारी मात्रा में अवैध नशीली इंजेक्शन के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।
ठूठीबारी पुलिस ने दिन बुधवार को भारी मात्रा में अवैध नशीली इंजेक्शन के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया । क्षेत्राधिकारी निचलौल अनिरुद्ध कुमार के पर्यवेक्षण व कुशल नेतृत्व में भारी मात्रा में अवैध नशीली इंजेक्शन के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । जानकारी के मुताबिक ठूठीबारी कोतवाली पुलिस द्वारा दिन बुधवार को सुबह 9:10 बजे ग्राम ठूठीबारी बंधा पर अभियुक्त के कब्जे से पिट्ठू बैग में दो प्लास्टिक की थैली में रखी गई अवैध नशीली इंजेक्शन एन आर एक्स बुप्रेन्योरफीन इंजेक्शन 2 एम एल का कुल 490 शीशी एमपुल प्रत्येक 2 एम एल व दूसरी प्लास्टिक की थैली में डाईजीपाम इंजेक्शन का कुल 480 एमपुल प्रत्येक 2 एम एल प्राप्त हुआ । दोनो प्रकार के एमपुलों का कुल योग 970 एमपुल प्रत्येक 2 एम एल बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.संख्या 211/ 23 धारा 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय सदर महराजगंज रवाना किया गया । अभियुक्त की पहचान सुनील कुमार पुत्र लल्लन प्रसाद ग्राम धरमौली थाना चौक जनपद महराजगंज उम्र करीब 28 वर्ष पहचान हुआ । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम ठूठीबारी थानाध्यक्ष उमेश कुमार, उपनिरीक्षक राजेश सिंह, औषधि निरीक्षक शिवकुमार नायक , हेडकांस्टेबल मानिक चन्द , कांस्टेबल शिवम मिश्रा, कांस्टेबल मनोहर यादव मौजूद रहे ।