प्रतिभा खोज परीक्षा में सम्मानित हुए छात्र ।

मिठौरा ।डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन जनता जूनियर हाई स्कूल बागापर में आयोजित किया गया। जिसमें परीक्षा तीन ग्रुप में कराया गया ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी। जिसमें ग्रुप ए में प्रिया यादव प्रथम सचिन द्वितीय और दीपिका पटेल तृतीय स्थान, ग्रुप बी में अभिषेक वर्मा प्रथम, दीप राज जायसवाल द्वितीय और आनंद यादव तृतीय स्थान, ग्रुप सी में अमन यादव प्रथम, अंकुर जायसवाल द्वितीय और विवेक मद्धेशिया तृतीय स्थान प्राप्त किया। परीक्षा का आयोजन इमेजिनियर क्लासेस बागापार के द्वारा आयोजित किया गया। इसके डायरेक्टर राहुल विश्वकर्मा जी है और उनके सभी सहयोगी शिक्षकों के द्वारा प्रीतम, सुमित, कार्तिकेय ने उनका सहयोग किया। आयोजन समिति ने समस्त प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए प्रतिभागियों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मिठौरा के सह -संयोजक गोपाल पासवान ने परीक्षा में सर्वोच्च स्थान पाए बच्चे को ट्राफी दिए और सभी बच्चे को संबोधित किया।