महराजगंजउत्तर प्रदेश
टेम्पो पलटने पर चोटिल महिला ने चालक पर कराई मुकदमा दर्ज
सुनील पांडेय की रिपोर्ट
कोल्हुई ।स्थानीय थाना क्षेत्र ग्राम सोनचिरैया के पास दो-दिन पूर्व टेम्पो पलट जाने से उसपर सवार एक महिला के चोटिल होने पर ड्राइवर के विरुद्ध स्थानीय थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराई है।महिला ने चालक पर लापरवाही का आरोप लगाई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम इलाहाबास टोला फहीमाबाद निवासी सुशीला पत्नी रामजीत ने कोल्हुई थाने में तहरीर देकर चालक राम मिलन निवासी महुआरी टोला प्रसादचक कोल्हुई बृजमनगंज मार्ग पर सोनचिरैया के पास लापरवाही से टेम्पो चला रहा था।जिस से टेम्पो पलट गया। जिससे काफी चोट लग गई।
इस संबंध में थानाध्यक्ष कोल्हुई स्वतंत्र सिंह ने बताया कि सुशीला के तहरीर पर चालक राम मिलन के विरुद्ध धारा 279,337,338 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।