मनोरंजनउत्तर प्रदेश
अज्ञात कारणों से लगी आग समान जलकर खाक।
मनोहर की रिपोर्ट
घुघली ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत जखीरा चौराहा पर बुधवार सुबह लगभग 9 बजे इंग्लिश शराब भट्टी के बगल में टेंट हाउस की दुकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।मिली जानकारी के अनुसार दीपक सिंह जखीरा में टेंट हाउस की दुकान था । बुधवार को सुबह 9 बजें लगभग अज्ञात कारणों से दुकान मे आग लगाने से अगल बगल के दुकानदारों अफरा तफरी मच गया । दुकान में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर जखीरा चौकी पुलिस व पहुंची गई ।फायर ब्रिगेड ज़ब तक आग पर काबू पाता तब तक सामन जल कर रखा बन चुका था। काफी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।