महराजगंजउत्तर प्रदेश

पुलिस और लूटेरे बदमाशों से हुई मुठभेड़, एक बदमाश मुठभेड़ में घायल चार गिरफ्तार।

महराजगंज। निचलौल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस और लूटेरे बदमाशों से हुई मुठभेड़, एक बदमाश मुठभेड़ में घायल चार गिरफ्तार। उनके पास से एक अदद पिस्टल 32 बोर, तीन तमंचा 315 बोर, लूट का पैसा ₹8,000 नगद एक अदद लैपटॉप व दो मोटरसाइकिल बरामद। मिली जानकारी के अनुसार 16 जून को निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़हवा चौराहा स्थित एक ग्राहक सेवा केंद्र में घुसकर असलहे के दम पर अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की घटना की गई थी। जिस के संबंध में थाना निचलौल पर मुकदमा अपराध संख्या-267/23 धारा 392/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया था। घटना के अभियुक्त गण की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी हेतु स्थानीय पुलिस, एसओजी व स्वाट टीमें लगाई गई थी। घटना में संलिप्त एक अभियुक्त मनीष यादव की गिरफ्तारी पूर्व में की जा चुकी है। तथा 22 जुलाई को अभियुक्त राजकुमार सिंह अपने टीम के अन्य साथियों के साथ निचलौल में पुनः लूट की बड़ी घटना करने के लिए चौक की तरफ से निचलौल कस्बे में आ रहे था। इस सूचना पर तीनों टीमों द्वारा संयुक्त रूप से घेराबंदी की गयी समय करीब 10:15 बजे चौक की तरफ से एक मोटरसाइकिल से तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए,मुखबिर की पहचान पर रुकने का इशारा किया गया तो अभियुक्त गण पीछे मुड़ कर भागना चाहे कि मोटरसाइकिल फिसल गयी और गिर गए अभियुक्त गण द्वारा पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायरिंग की गई जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा भी फायरिंग की गयी।जिसमें अभियुक्त राजकुमार सिंह घायल हुआ तथा अभियुक्त संजय चौहान गिरफ्तार हुआ। तथा एक अन्य अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। गिरफ्तार अभियुक्त के पूछताछ के आधार पर अभियुक्त गण धन्जय चौहान एवं सचिन चौहान को अंकित हॉस्पिटल के पास से गिरफ्तार किया गया।संपूर्ण घटना के क्रम में एक आरक्षी रजत सिंह को भी चोटें आयी हैं। अभियुक्त राजकुमार सिंह व आरक्षी रजत सिंह को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल मे चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}