चेहरी तटबंध का डीएम ने किया निरीक्षण।
महराजगंज। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने चेहरी तटबंध का निरीक्षण कर सेक्शन सुधार व कटाव निरोधक कार्यों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने एक्सईएन सिंचाई बाढ़ खंड से तटबंध के चौड़ीकरण व उच्चीकरण कार्यों की जानकारी ली। एक्सईएन सिंचाई ने बताया कि तटबंधों के चौड़ीकरण व उच्चीकरण का कार्य अंतिम चरण में है। जिलाधिकारी ने कटाव निरोधक कार्यों लॉन्चिंग ऐपरन और बोल्डर पिचिंग के कार्यों का भी अवलोकन किया। एक्सईएन सिंचाई ने बताया कि लॉन्चिंग ऐपरन और बोल्डर पिचिंग में मिर्जापुर स्टोन का प्रयोग किया जा रहा है। लांचिंग ऐपरन का कार्य पूर्ण हो चुका है । और पिचिंग कार्य भी अपने अंतिम चरण में है। जिलाधिकारी ने सेक्शन सुधार व कटाव निरोधक सभी कार्यों को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कर सूचित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जहाँ नदी का प्रवाह तेज रहता है, उन जगहों को चिन्हित करते हुए बोल्डर व अन्य कटाव निरोधक उपायों के माध्यम से सुरक्षित करें। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी तटबंधों को सुरक्षित करने और बाढ़ निरोधक परियोजनाओं को बाढ़पूर्व पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बाढ़ से बचाव संबंधी आवश्यक उपायों को 15 जून से पूर्व कर लें, ताकि बाढ़ की स्थिति में तत्काल कदम उठाए जा सकें।निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सदर राजेश श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार देश दीपक त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।