चिंतन शिविर का आयोजन कल।

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर।सामाजिक एकीकरण को लेकर एवं दिन रविवार के विशाल राष्ट्रीय कुम्हार समागम सम्मेलन पार्ट 2 के सफलता की कुशल रणनिति एवं समाज हित की अग्रिम कार्ययोजना बनाने हेतु चिंतन शिविर का आयोजन दिन शनिवार को संपन्न हुआ।जिसके मुताबिक दिन शनिवार को शायं 4 बजे शुक्ला मैरेज हाल,रामकोला रोड,पडरौना कुशीनगर में सदियों से सर्वसमाज की सेवा भावना से काम करते चले आ रहे प्रजापति समाज जो निर्णायक,अवादी होते हुए भी आपसी विघटन के चलते विकास की मुख्य धारा से दूर है। उनके सामाजिक एकीकरण को लेकर एवं दिनांक 4-6-2023 के विशाल राष्ट्रीय कुम्हार समागम सम्मेलन पार्ट 2 के सफलता की कुशल रणनिति एवं समाज हित की अग्रिम कार्योजना बनाने हेतु चिंतन शिविर का आयोजन संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिलाल प्रजापति ग्राम प्रधान एवं सदस्य माटी कला बोर्ड व संचालन रामप्रीत प्रजापति राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रजापति संघ एवं सहसंचालन तुलसी प्रसाद प्रजापति कार्यवाहक जिलाध्क्ष भारतीय प्रजापति महासंघ एकीकरण महा अभिमान भारत वर्ष रजि0 ने किया। चिंतन शिविर में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित अनिल कुमार प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रजापति समाज ने उद्देश्य एवं सरकार से मांग को लेकर स्पष्ट करते हुए बताया कि मिशन का उद्देश्य विभिन्न उपजातियों,सामाजिक संगठनों एवं राजनैतिक धड़ों में बंटे असंगठित कुम्हार समाज को मिलाकर एक महाशक्ति का निर्माण करते हुए समाज के निचले हिस्से का जीवन स्तर उठाना एवं 1947 से अबतक प्रजापति विहीन संसद रूपी कलंक को मिटाना है। चिंतन शिविर में उत्तरप्रदेश, झारखंड,बिहार, गुजरात,केन्द्र शासित राज्य दमनदीप,पश्चिम बंगाल एवं नेपाल देश समेत अनेकों स्थानीय कुशीनगर से प्रजापति एकीकरण महाअभियान में आस्था रखने वाले क्रांतिकारी युवाओं ने ध्वनिमत से सरकार से मांग किया है कि 10% गरीब सवर्ण आरक्षण लागू करने के तर्ज पर संवैधानिक व्यवस्था के अनुरूप आर्टिकल 1956 के अधीन कुम्हारों को रिजर्व आरक्षण अनुसुचित वर्गो के समान प्रदान करने हेतु शिल्पकार श्रेणी में परिभाषित करते हुए शिल्पकार जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए तथा जन संख्या के अनुपात में राज्यवार लोकसभा की भागीदारी सुनिश्चित कराते हुए कुम्हारी कला हेतु आवंटित पहले से पट्टों के अवैध कब्जेदारो का अतिक्रमण हटवाया जाए तथा आए दिन जगह-2 कुम्हारों पर हो रहे, जुल्म,ज्यादती,अन्याय उत्पीड़न पर रोकथाम लगाया जाए।
चिंतन शिविर में मुख्य रूप से गोविन्द भाई प्रजापति पूर्व विधायक पालनपुर गुजरात, पन्ना भाई प्रजापति,रामानंद पंडित राष्ट्रीय अध्यक्ष नेपाल कुम्हार संघ,तुलसी प्रसाद प्रजापति,राम नारायण कोहार,रामजन्म पंडित, गुरुचरण कोहार,श्याम कोहार, महेन्द्र पंडित,पवन पंडित, श्रीमती काली कोहार,सुशीला कोहार,एड0 गुरुप्रसाद प्रजापति,मदन गोपाल प्रजापति,राम सागर पंडित, सीताराम पंडित,दीपक कुमार प्रजापति,राजेश कुमार प्रजापति,बृजेश कुमार प्रजापति,पृथ्वीनाथ प्रजापति, बालकदास जी महाराज जोगिया कूटी,एड0 अजीत कुमार प्रजापति,एस0एन0 प्रजापति,बेचन प्रजापति बीडीसी,दयाशंकर प्रजापति, विनोद प्रजापति,श्याम बिहारी प्रजापति,डा0 महेश प्रजापति, डॉ0 हीरालाल प्रजापति बीडीसी,ओम प्रकाश प्रजापति बैरिया,डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति,मोलई प्रसाद प्रजापति,मुक्तेश्वर प्रजापति, अयोध्या प्रजापति,सुनील कुमार प्रजापति ग्राम प्रधान, रामप्रताप प्रजापति पूर्व प्रधान किशुन दयाल प्रजापति,ऋषि प्रजापति,सतीश प्रजापति, उमेश प्रजापति,रामभवन प्रजापति,मैनेजर प्रजापति, राजन दिवाना,जितेन्द्र प्रजापति छात्र नेता,मंटू प्रजापति इत्यादि सैकड़ों जागरुक जिम्मेदारों द्वारा अपना-2 विचार व्यक्त किया गया।