महराजगंजउत्तर प्रदेश
10 लीटर कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार ।
परसामलिक ।स्थानीय पुलिस ने गस्त के दौरान मुखबिर जरिए सूचना के आधार पर 10 लीटर कच्ची शराब के साथ दो को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने बताया की हेड कांस्टेबल धन्नू यादव, सुनील कुमार पासवान, कांस्टेबल रामप्रवेश गोंड व दीपक प्रसाद के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे इसी दौरान मुखबिर जरिए सूचना के आधार पर ग्राम महरी के टोला पिपरहवा में 10 लीटर कच्ची शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना नाम प्रेमचंद्र पुत्र मोती व रामवृक्ष पुत्र प्रसाद निवासीगण ग्राम महरी टोला पिपरहवा थाना परसामलिक बताया। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।