हत्या के षड़यन्त्र की घटना का सफल अनावरण, चार अभियुक्त गिरफ्तार

कुशीनगर।* पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सदर उमेशचन्द भट्ट के नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को परसौनी नहर पुलिया के पास से प्र0नि0 राजप्रकाश सिंह थाना कोतवाली पडरौना मय टीम व नि0 सुशील कुमार शुक्ला स्वाट प्रभारी की संयक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 977/2023 धारा 115,506,120बी,34 भादवि0 से सम्बन्धित चार नफर अभियुक्तों अर्जुन मद्देशिया पुत्र मोहन मद्देशिया निवासी तिवारी पट्टी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर, नीरज गुप्ता पुत्र दामोदर गुप्ता निवासी गौरी जगदीश थाना सेवरही जनपद कुशीनगर, विरेन्द्र मद्देशिया पुत्र शम्भू मद्देशिया निवासी सिधुआ बाजार थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर व एक अन्य महिला को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अदद अवैध तमंचा व 04 अदद अवैध जिन्दा कारतूस व दो अदद मोबाईल फोन तथा कुल 30,000/- रूपये नगद की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना कारित करने का कारण-*
वादी राजेश कुमार मद्धेशिया और उसका बड़ा भाई शंभू मद्धेशिया आपस में मिलकर कबाडं की दुकान चलाते थे किंतु शंभू की मृत्यु हो जाने के पश्चात शंभू की पत्नी बबीता को बीमा का पैसा मिला हुआ था इसी पैसे व कारोबार के बटवारे को लेकर वादी मुकदमा राजेश व उसकी भाभी तथा भतीजे के बीच में विवाद चल रहा था इसी पैसे व व्यवसाय पर कब्जा करने के लिए बबीता व उसके लड़के वीरेंद्र के द्वारा राजेश की हत्या करने के लिए अभियुक्तगण से संपर्क किया गया था जिसकी जानकारी वादि मुकदमा राजेश को होने पर थाना को0 पड़रौना पर मु0अ0सं0 977/2023 धारा 115,506,120बी,34 भादवि0 में अभियोग पंजीकृत कराया गया था घटना की गम्भीरता को देखते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर हत्या जैसे जघन्य अपराध की घटना होने से पूर्व ही मुकदमा पंजीकृत होने से 24 घण्टे के भीतर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1-प्र0नि0 श्री राजप्रकाश सिंह थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
2-नि0 श्री सुशील कुमार शुक्ला प्रभारी स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
3-उ0नि0 श्री आलोक कुमार स्वाट टीम जनपद कुशीनगर मय टीम
4-उ0नि0 श्री अनुराग शर्मा थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
5-हे0का0 सनातन सिंह , स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
6-हे0का0 संन्तोष कुमार स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
7-हे0का0 रणजीत यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
8-हे0का0 चन्द्रशेखर यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
9-का0 शिवानन्द सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
10-का0 रितेश कुमार राय थाना कोतवाली पडौरना जनपद कुशीनगर
11-का0 प्रवीण कुमार यादव थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
12-का0 हरिराम यादव थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
13-का0 अमित वर्मा थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर