उत्तर प्रदेशमहराजगंज

ग्राम प्रधान और सचिव के मिली भगत से ग्राम पंचायत रघुवीर हरैया में लाखों का फर्जी भुक्तान ।

महराजगंज । पुरन्दरपुर प्रदेश के तेज तर्रार लोक प्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लाख प्रयास के बावजूद भी सरकारी खजाने को खाली करने में लगे है शातिर ग्राम प्रधान और सचिव मुख्यमंत्री द्वारा यह फरमान कई वर्षों से चलाया जा रहा है कि किसी ग्राम पंचायत में गुणवत्ता विहीन बिकास और फर्जी भुक्तान को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा लेकिन उक्त आदेशों की धज्जियां खुलेआम कुछ ग्राम प्रधानों द्वारा दरकिनार कर बिना कार्य कराए लाखों लाखों रुपए का फर्जी भुक्तान करा कर सरकारी खजाने को खाली करने में लगे है।ऐसी ही एक घटना थाना क्षेत्र पुरन्दरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रघुवीर हरैया में ग्राम प्रधान संतोष कुमार और ग्राम सचिव के मिली भगत से अबतक कई लाख रुपए का फर्जी भुक्तान किए जाने का मामला प्रकाश में आया है उक्त मामले को ग्राम पंचायत निवासी सुनील कुमार भारती द्वारा जिला अधिकारी महराजगंज और आईजी आरस ,मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर जांच और कार्यवाही की मांग किया है।जिससे फर्जी भुगतान पर रोक लगाया जा सके साथ ही भुगतान किए गए रुपए को पुनः वापस कर ग्राम पंचायत हित के लिए खर्च किया जा सके।

बताते चले लक्ष्मीपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत रघुवीर हरैया में वित्तीय वर्ष 2022,,23 के सीरियल नंबर 4 एक्टिविटी कोर्ड 60243369,इंडिया मार्क हैंडपंप का मरम्मत रोबोर कार्य बिना कराए फर्जी भुक्तान कराया गया है । इसी क्रम में उक्त वित्तीय वर्ष में ही 14,17, व 35,के भी हैंड पम्प का रेबोर के नाम पर लाखों रुपए का फर्जी भुक्तान किया गया है। उक्त क्रम में ही सीरियल नंबर 8 एक्टिविटी कोर्ड 64289209,पी डब्ल्यू डी से प्रथमिक विद्यालय तक खड़ंजा मरम्मत का कार्य कराए बिना ही फर्जी भुक्तान कर लिया गया है साथ ही पीडब्ल्यूडी से खेलावन के घर से सीसी इंटरलॉकिंग का दो बार भुक्तान कराया गया है।इसी क्रम में बीरेंद्र के घर के पूरब खड़ंजा मरम्मत का कार्य बिना कराए ही भुक्तान कराया गया है आगे शिकायत करता द्वारा बताया गया कि उक्त कार्यों के अलावा ग्राम सभा में ऐसे सैकड़ों कार्य बिना कराए ही फर्जी भुक्तान कराया गया है।उक्त क्रम में भ्रष्टाचार घोटालों में समलित ग्राम प्रधान और संबंधित सचिव की जांच किसी सक्षम प्राधिकारी से कराकर दोषियों के विरुद्ध समुचित कार्यवाही किया जाना न्याय हित में आवश्यक है।

इस संबंध में बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव का कहना है कि मामले की जांच पुनः कराकर दोषियों पर कार्यवाही किया जाएगा।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}