कुशीनगरराजनीति

नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों ने ली शपथ

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट 

कुशीनगर। नगर पंचायत रामकोला स्थित जनता इंटर कालेज के प्रांगण में नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष एवं 21 सदस्यों को उप जिलाधिकारी कप्तानगंज मुहम्मद जफर ने पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई।शनिवार को जनता इंटर कालेज रामकोला के प्रांगण में एक भब्य पंडाल में भरतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता चौधरी पत्नी सतीश चौधरी सहित नव निर्वाचित सदस्य गुड्डी देवी, लीलावती, मीना देवी, कृष्ण मुरारी लाल, छोटेलाल भारती, आलोक कुमार गुप्ता, विमली देवी, विपिन कुमार सिंह, गिरिराज, बलराम सिंह, शहाबुद्दीन, लालती, जयप्रकाश, रामेश्वर गोविंदराव, संजय कुमार, सुदर्शन, सोना देवी, गुंजा देवी, इन्दु यादव, दिलीप जायसवाल और मैनुद्दीन को उप जिलाधिकारी कप्तानगंज मुहम्मद जफर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दुबे ने अपने संबोधन में रामकोला नगर के जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को धन्यबाद देते हुए कहा कि नगर पंचायत रामकोला में 15 वर्षो के बनबास के बाद कमल खिला है इसलिए यशस्वी प्रधान मंत्री मोदी जी एवं प्रदेश के लोक प्रिय मुख्यमंत्री योगी जी के डबल इंजन की सरकार में केन्द्र और प्रदेश सरकार की सरकारी योजनाओं को नगर के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाये जाएंगे। विशिष्ट अतिथि विधायक विनय प्रकाश गोंड़, खड्डा विधायक विवेकानंद, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेमचंद मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, मार्कण्डेय शाही, लल्लन मिश्रा राजेश निश्रा कुन्नू ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}