कुशीनगरउत्तर प्रदेश

एसपी ने थाना प्रभारियों के साथ की गोष्ठी

कुशीनगर। पुलिस कार्यालय के सभागार में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा आगामी त्योहारों कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष के साथ गोष्ठी की गयी। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक  द्वारा लम्बित विवेचना वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी/अजमानतीय वारण्टों का तामिला/शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण/पुरस्कार घोषित अपराधियों एवं महिला संबंधी अपराधों व नकबजनी के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्र में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का आकलन करें अधिक भीड़- भाड़ वाले स्थानों को चिन्हित कर वहाँ पर्याप्त पुलिस बल लगाए। मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर संबंधित क्षेत्राधिकारी व उप जिलाधिकारी के साथ एक बैठक कर ले एवं विवाद का समाधान करा लें। साम्प्रादायिक सूचनाओ पर त्वरित कार्यवाही/एनसीआर की मानीटरिंग/सोशल मीडिया/व्हाट्स ग्रुप आदि के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करते हुए निर्देशानुसार अनुपालन किये जाने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को कडे़ निर्देश दिये गये। सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगा कर तथा स्वयं भ्रमणशील रह कर छोटी से छोटी घटना का संज्ञान ले एवं रिस्पॉन्स टाईम बहुत ही कम रखे अर्थात तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे एवं शासन की मंशा के अनुरुप कार्य करने हेतु सभी को कड़े निर्देश दिये गये।

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}