ठूठीबारी ।माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित किए गए परीक्षा परिणाम आते ही ग्रामीण छात्र छात्राओं ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर खुशी का इजहार जताया । जानकरी के मुताबिक छात्र छात्राओं ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थीयो का रिजल्ट मंगलवार की दोपहर को अपनी परीक्षा परिणाम का विद्यार्थियों को बेहद इंजतार था ।एक्सीलेंस क्लासेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर परचम लहराया । हाईस्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं में क्रमशः जान्हवी ने 92 प्रतिशत , आदित्य मद्धेशिया 90.44 प्रतिशत, खुशबू रौनियार 84 प्रतिशत, अनुज गुप्ता 82 प्रतिशत रही । वही इंटरमीडिएट में क्रमशः तमन्ना निगम 85 प्रतिशत , निधि रौनियार 84 प्रतिशत, अविनाश पांडेय 83 प्रतिशत, प्रतिमा यादव 82 प्रतिशत रही । एक्सीलेंस क्लासेज के अध्यापकों , अभिवाहक सहित ग्रामीणों ने छात्र छात्राओं की बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर बधाई दिया । एक्सीलेंस क्लासेज के अध्यापक सुरेश कुमार गुप्त व डी.के गुप्ता ने बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए मेडल देकर सम्मानित की गई वही उज्ज्वल भविष्य की कामना किया ।