व्यापार बंधु व उद्योग बंधु की बैठक संपन्न।

महराजगंज। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय की अध्यक्षता में व्यापार बंधु व उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।मुख्य विकास अधिकारी ने उद्योग बंधु से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने उद्यमियों को एक उत्पाद योजना के तहत उद्यमियों को एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत जनपद के उद्यमियों को लकड़ी फर्नीचर के छोटे छोटे कार्विंग डिजाइन वाले सजावटी उत्पाद निर्माण करने के लिए सुझाव दिया। ताकि जनपद को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिले और नियमित कार्यरत रहने वाले उद्योग की श्रेणी में शामिल हो सके। उन्होंने कहा कि कम कीमत के कारण बाजार में इन उत्पादों की मांग भी रहती है। और उद्यमियों की भी आय बढ़ेगी।
उन्होंने उद्यमियों व व्यापारियों की समस्याओं को भी सुना और इस दौरान सिसवा के कुल्हड़ उद्यमी दीपक प्रजापति द्वारा कुल्हड़ उद्योग के लिए पट्टेदार द्वारा मिट्टी न निकालने देने की शिकायत पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी को जांच कर दो दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने उद्यमी को समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया। बैठक से बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता के एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया।मुख्य विकास अधिकारी ने ओडीओपी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना सहित विभिन्न योजनाओं के आवेदन बढ़ाने और वित्तीय ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने व्यापारियों व उद्यमियों को प्रशासन के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और उन्हें भी समय से जीएसटी रिटर्न फाइल करने का निर्देश दिया। उन्होंने व्यापारियों से नगरीय क्षेत्रों में अतिक्रमण समाप्त करने और, नगर में साफ–सफाई रखने का में सहयोग देने का अनुरोध किया।
बैठक से बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने बैठक में उपायुक्त वाणिज्यकर आर.पी. चौरसिया, सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अविनाश पांडेय सहित व्यापार मंडल व उद्योग मंडल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।