कुशीनगरउत्तर प्रदेश
अवैध रूप से संचालित मदरसे को कराया गया बंद
नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर।जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सिंह प्रताप देव ने बताया कि जुबैर खाँ निजामी निवासी ग्राम अजीजनगर वि० ख०-मोतीचक ज० कुशीनगर द्वारा गुलहिन्द एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी नाम से बालिकाओं हेतु आवासीय मदरसा संचालित किये जाने के सम्बन्ध में मदरसे का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उक्त तथाकथित आवासीय मदरसा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से विधिक मान्यता प्राप्त नही है, तथा पूरी तरह से संदिग्ध है। उक्त अवैध रूप से संचालित मदरसे को को पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर बन्द कराया गया।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि यदि जनपद में यदि कोई भी मदरसा बगैर मान्यता के अवैध रूप से संचालित होता है तो उसे तत्काल बन्द कराये जाने हेतु विभागीय स्तर से कार्यवाही की जायेगी।