उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस में स्टालों पर लोग की भीड़ उमड़ी

महाराजगंज । सातवें उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस में स्टालों पर लोग की भीड़ उमड़ी रही। जनपद के घुघली नगर पंचायत में डीएवी नारंग इंटरमीडिएट कॉलेज में उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के रूप में उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश दिवस में विभिन्न विभागों द्वारा आमजन को अपने विभाग से संबंधित योजनाओं से अवगत कराने हेतु स्टालों को लगाया था। प्रमुख स्टालों में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के इतिहास पर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। चित्र प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित योगी का रामराज्य और उत्तर प्रदेश कहानी बदलाव की पुस्तक भेंट की गई। बड़ी संख्या में लोगों ने सूचना विभाग द्वारा आयोजित चित्र प्रदर्शनी को देखा और उत्तर प्रदेश के इतिहास से रूबरू हुए। इसके उपरांत मुख्य अतिथि और जिलाधिकारी सहित सभी गणमान्य लोगों ने सभी स्टालों का अवलोकन किया।उत्तर प्रदेश दिवस में जिला उद्योग केंद्र द्वारा ओडीओपी स्टॉल के रूप में फर्नीचर की प्रदर्शनी लगाई गई। जिला उद्योग केंद्र द्वारा इस अवसर पर 250 लोगों को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत टूल किट का वितरण किया गया। इसके अलावा कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला बाल विकास सेवा और पोषाहार विभाग, प्रोबेशन विभाग, ग्राम्य विकास विभाग ने प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। प्रदर्शनी में बेसिक शिक्षा विभाग और बजरंगी सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज व सेंट थॉमस स्कूल के बच्चों के टीएलएम और विज्ञान प्रदर्शनी को दर्शकों ने खूब सराहा तो स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया और कार्यक्रम की भूरी–भूरी प्रशंसा की। प्रोबेशन विभाग द्वारा 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर महिला सशक्तिकरण से संबंधित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया और लोगों से बेटियों के साथ समान व्यवहार के प्रति जागरूक किया गया।
स्टालों पर संबंधित विभाग के अधिकारी स्वयं उपस्थित रहे और लोगों को विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया।