महराजगंजउत्तर प्रदेश

एडिप परीक्षण शिविर की तैयारियों के संदर्भ में डीएम ने की बैठक।

महराजगंज। नवंबर माह में आयोजित हो रहे एडिप परीक्षण शिविर की तैयारियों के संदर्भ में जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागों के साथ बैठक की गई।जिलाधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एडिप योजना के तहत परीक्षण शिविर का आयोजन 2018 के बाद इस वर्ष 01 दिसंबर से 08 दिसंबर तक किया जा रहा है। इस शिविर के माध्यम से दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, ट्राइसाइकिल, स्मार्ट केन, हियरिंग एड और नकली हाथ–पैर सहित सभी प्रकार के सहायक उपकरण दिए जायेंगे। इसलिए सभी अधिकारी विभाग अपने–अपने विभाग से संबंधित दिव्यांगजनों को चिन्हित कर उनकी सूची संबंधित बीडीओ को उपलब्ध कराने के साथ–साथ अपने स्तर पर सूचित करें। उन्होंने गांवों में शिविर के प्रचार–प्रसार हेतु आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ग्राम पंचायत सचिव, कोटेदार सहित सभी ग्रामस्तरीय कर्मियों को संवेदित करने का निर्देश दिया। उन्होंने वनटांगिया मुसहर गांवों और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वाले क्षेत्रों में शिविर के प्रचार और इन वर्गों के लाभार्थियों के चयन का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने विद्यालयों और महाविद्यालयों में दिव्यांग विद्यार्थियों को चिन्हित करने हेतु प्रधानाचार्यों प्राचार्यों को निर्देशित करने हेतु डीआईओएस को निर्देश दिया। साथ ही मदरसों में भी शिविर के प्रचार लिए कहा। उन्होंने अगले 03 दिनों में सभी लाभार्थियों की सूची बनवाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया कि दिव्यांगो के सहयोग हेतु मेडिकल टीम को तैनात रखें। उन्होंने सभी बीडीओ को एडिप शिविर हेतु सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया और व्यवस्था को दिव्यांग अनुकूल रखने लिए कहा। उन्होंने शिविर के दौरान दिव्यांगों की मदद हेतु युवक मंगल दल व महिला मंगल दल के वालंटियर को तैनात करने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित विभाग सुनिश्चित करें कि एडिप शिविर के माध्यम से अधिकतम लाभार्थियों को संतृप्त किया जा सके। उन्होंने इसके लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाकर लाभार्थियों को चयनित करने। उनका आय प्रमाण पत्र संबंधित ग्राम प्रधान और नगर पालिका नगर पंचायत अध्यक्ष के माध्यम से बनवाने का निर्देश दिया। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्रीशांत प्रकाश ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार इस बार एडिप शिविर को व्यापक स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। सभी दिव्यांगजनों से अनुरोध है कि शिविर में उपस्थित होकर कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण का लाभ प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि योजना के लाभ के लिए लाभार्थियों को तीन अभिलेख आधार कार्ड, यूडीआईडी कार्ड और आय प्रमाण पत्र 22500/– प्रति माह लेकर आना होगा। अगर किसी लाभार्थी के पास यूडीआईडी कार्ड नहीं है। तो सोमवार या बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल में दिव्यांग बोर्ड के समक्ष उपस्थित होकर अपना यूडीआईडी कार्ड बनवा लें। इसी प्रकार आय प्रमाण पत्र अपने ग्राम प्रधान या नगर पालिका नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा बनवा लें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, एडीएम डॉ पंकज कुमार वर्मा, सीएमओ डॉ नीना वर्मा, पीडी राम दरश चौधरी सहित सभी बीडीओ व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}