
महराजगंज । उच्च और बेहतर शिक्षा प्राप्त कर छात्राएं परिवार और देश का नाम रोशन करें। सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देकर महिला शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दे रही है। ऐसे में सभी छात्राएं शिक्षा के जरिए बेहतर मुकाम हासिल करें। उक्त बातें स्वागत समारोह के मुख्य अतिथि पनियरा प्रमुख व प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ला ने कही। वह कृष्णा महिला पीजी कॉलेज बड़वार पनियरा में नवप्रवेशित छात्राओं के लिए आयोजित स्वागत समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि अब गांव घर के करीब महाविद्यालय खुल जाने से छात्राओं की उच्च शिक्षा की राह भी आसान हो गई। शिक्षा के हथियार से छात्राएं हर जंग जीत सकती है। अपने जीवन में सफलता की रंग भर सकती है। बतौर विशिष्ट अतिथि जयनाथ सिंह ने कहा पढ़ी लिखी महिला दो परिवार को शिक्षित कर सकती हैं। छात्राएं शिक्षा के प्रति प्रतिबद्ध और समर्पित होकर पढ़ाई करें और अपने जीवन में सफलता अर्जित करें।
अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय के। निदेशक अजय बहादुर सिंह ने छात्राओं से कहा कि छात्राएं अनुशासन में रहकर आत्मविश्वास के साथ पढ़ाई करें। चेयरमैन पुष्पा सिंह ने कहा कि सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए महिलाओं को शिक्षित होना बहुत जरुरी है। नवप्रवेशित छात्राओं एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य डॉ इंद्रेश चौधरी ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए महाविद्यालय पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। छात्राएं नियमित क्लास करें और ज्ञान अर्जित करें। अपने अध्यक्षीय संबोधन में महाविद्यालय के प्रबंधक राजाराम सिंह ने कहा कि बालिकाओं के उच्च शिक्षा ग्रहण करने के उद्देश्य से ही इस महाविद्यालय की स्थापना की गयी हैं।
