मनोरंजनउत्तर प्रदेश
आईटीआई, पॉलिटेक्निक, कौशल विकास मिशन और सेवायोजन विभाग की डीएम ने की समीक्षा ।
महराजगंज । जिलाधिकारी अनुनय झा के द्वारा शुक्रवार को आईटीआई, पॉलिटेक्निक, कौशल विकास मिशन और सेवायोजन विभाग की समीक्षा बैठक की गई।जिलाधिकारी ने आईटीआई महराजगंज और आईटीआई नौतनवा में आधुनिक कार्यशाला व प्रशिक्षण कक्ष के निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी ली और समिति के माध्यम से निर्माण कार्य की तकनीकी जांच का निर्देश दिया। साथ ही राजकीय आईटीआई फरेंदा के कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि कौशल विकास कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से संचालित करें और नियमित निरीक्षण के माध्यम से सुनिश्चित करें कि प्रशिक्षुओं को कौशल विकास हेतु बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त हो।बैठक में प्राचार्य राजकीय आईटीआई इशरत मसूद सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।