केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने केएमसी मेडिकल कालेज को दिया सुश्रुत अवार्ड ।

महराजगंज ।जनपद के केएमसी अस्पताल को स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने हेतु केंद्रीय परिवार एव स्वास्थ्य कल्याण मंत्री मनसुख माँडवीया दिल्ली स्थित कार्यक्रम में केएमसी अस्पताल के चेयरमैन विनय कुमार श्रीवास्तव को सुश्रुत अवार्ड से सम्मानित किया। विनय कुमार श्रीवास्तव को लोगो ने शुभकामनाएँ व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ।संस्था के मुख्य बित्त अधिकारी पवन शर्मा ने शुभकामनाएँ दी और कहा कि यह जनपद के लिये गौरव की बात है । कि अस्पताल के स्वास्थ्य सेवा के लिए सुश्रुत अवार्ड मिल रहा है ,उन्होंने बताया कि संस्था के चेयरमैन विनय श्रीवास्तव ने चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में अभूत पूर्व कार्य किया है । मेडिकल कालेज होने पर अनेक जनहितकारी परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है । ,जनपद में केएमसी द्वारा दिये स्वास्थ्य सुविधाओं से आमजन पर आर्थिक बोझ तो कम हुआ ही साथ ही इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ता है।अवार्ड मिलने के बाद विनय श्रीवास्तव ने बताया कि केएमसी अस्पताल सात वर्षों से लगातार चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में जनहितकारी परियोजनाओं का क्रियान्वयन कर रहा है । उन्होंने बताया कि बीपीएल आरोग्य योजना ,जननी सुरक्षा योजना , आयुष्मान योजना के बाद जल्द ही अन्य योजनाओं को अभियान चलाकर जन जन तक पहुँचायी जाएगी।उन्होंने कहा की छोटे छोटे रोगों को आमजन आर्थिक कमजोरी के वजह से नज़रअंदाज़ करते है । जिसके वजह से उम्र के ढलान में बड़े रोग पैदा हो जाते है जिसके चलते परेशानियों का सामना करना पड़ता है । लेकिन अब मेडिकल कालेज होने से जनपद के वासी इस सुविधा के तहत लाभ ले सकते है ।प्रत्येक विभाग में चिकित्सा विशेषज्ञों की तैनाती की जा चुकी है । आधुनिक उपकरणों से लैस विभाग के चिकित्सा सेवा से निश्चित तौर पर जनता को लाभ होगा व स्वास्थ्य समाज की परिकल्पना सार्थक होगी ।कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री मनसुख माँडविया ने शांति फाउंडेशन के कार्यों को सराहा ।जनपद महराजगंज के स्वास्थ्य के क्षेत्र में चर्चा करने पर केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन भी दिया की सरकार की नई योजनाओं को मेडिकल कालेज के माध्यम से क्रियान्वयन किया जाएगा ।इस अवसर पर मेडिकल कालेज के डीन प्रो डा0 पीपी गुप्ता ,सीईओ डा0 एस एम रफ़ीक ,परियोजना निदेशक संजय श्रीवास्तव,एडमिन संतोष श्रीवास्तव ,नर्सिंग प्राचार्या डा0 भानु प्रिया ,डा0 धनंजय ने शुभकामनाएँ दिया ।