सरकारी योजनाओं का पात्र लाभार्थियों को मिल रहा लाभ – ब्लॉक प्रमुख ।

नौतनवा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बभनी व झिंगटी में दिन शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत चौपाल का आयोजन हुआ। ग्राम पंचायत बभनी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया व ग्राम पंचायत झिंगटी में भाजपा मण्डल अध्यक्ष बाबूनंदन शर्मा रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रधान भोलेंद्र मिश्रा व प्रधान प्रतिनिधि असफर मलिक द्वारा अतिथियों को माल्यार्पण व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख ने कहा कहा कि पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा तथा हर हाल में हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। वही बाबूनंदन शर्मा ने कहा केंद्र सरकार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के जीवन स्तर बेहतर करने की गारंटी दी है। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र दिया गया व विद्यालय के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। ग्रामप्रधान द्वारा मेडल व पुरस्कार देकर बच्चो को सम्मानित किया गया।विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए थे। इस दौरान राधेश्याम सिंह, मुन्नू पाण्डेय,कतवारू मौर्या, राजू चौधरी, जितेंद्र वर्मा, सेक्रेटरी संजय पाण्डेय, जयहिंद भारती, गणेश चंद्र त्रिपाठी, रामरतन यादव, अशोक पासवान, ग्रामप्रधान भोलेंद मिश्रा, अमित मिश्रा, ऋषिकेश यादव, अनिल वर्मा, अब्दुल बाकी,अहमद, जितेंद्र वर्मा, मोहन कुमार, एएनएम, आशा आंगनवाड़ी, पंचायत सहायक व रोजगार सेवक सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।