महराजगंजउत्तर प्रदेश
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल ।
पनियरा ।थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कामता बुजुर्ग निवासी सचिन भारद्वाज पुत्र प्रकाश भर उम्र 19 बर्ष शुक्रवार को पनियरा पुलिस ने पनियरा थाना क्षेत्र में स्थित बनरहवा पुल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सचिन भारद्वाज के खिलाफ पनियरा थाने में मुकदमा अपराध सं 565/2023 धारा 376,366,363,504,भादवि व पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत था आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दविस डाल रही थी कि शुक्रवार को 11.20 बजे कहीं भागने के फिराक में था कि मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक सुनिल कुमार पाण्डेय व हेड कांस्टेबल गिरजा सुवन श्रीवास्तव मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया।और थाने पर लाया गया जहां अग्रिम कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।