महराजगंजउत्तर प्रदेश

जनपद के पांच विधान सभाओं में 31 जनवरी को होगी मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह ।

महराजगंज । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा जनपद महराजगंज के पांचों विधान सभाओं में होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह को सकुशल एवं भव्यतापूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु नोडल अधिकारी सहायक नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।सदर स्थित महालक्ष्मी लॉन में सामूहिक विवाह हेतु नोडल अधिकारी चन्द्रशेखर कुशवाहा खण्ड विकास अधिकारी सदर को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विकास खण्ड परिसर परतावल के लिए रजत गुप्ता विकास खण्ड अधिकारी परतावल को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। विकास खण्ड परिसर निचलौल में शमा सिंह खण्ड विकास अधिकारी निचलौल तथा नौतनवा में विकास खण्ड परिसर लक्ष्मीपुर के लिए नोडल अधिकारी अमित मिश्रा खण्ड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर को नामित किया गया है। विधानसभा फरेन्दा के सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज परिसर में सामूहिक विवाह हेतु अर्जुन प्रसाद, खण्ड विकास अधिकारी फरेंदा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
शान्ति एंव सुरक्षा सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन, यातायात, खाद्य एंव अभिहित को निर्देशित किया गया है। साफ–सफाई की व्यवस्था हेतु सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत को निर्देशित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}