जिला पंचायत सदन की बैठक संपन्न ।

महराजगंज । जिला पंचायत सदन की बैठक जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में जिला पंचायत सदन द्वारा सर्वसम्मति से विगत कार्यवाही की पुष्टि करते हुए संशोधित बजट 2023–24 और मूल बजट 2024–25 को पारित किया गया। साथ ही करदाता सूची को भी स्वीकृति प्रदान की गई। अपर मुख्य अधिकारी द्वारा नए प्रस्तावों को भी पेश किया गया। इनमे 12 गोसदनो के मरम्मत और अनुरक्षण के प्रस्ताव को सदन से अनुमति प्रदान की। इसी 12 प्रकार क्षेत्र पंचायत हेतु राज्य वित्त, 15 वें वित्त और मनरेगा के माध्यम से कार्य कराए जाने हेतु विभिन्न कार्ययोजनाओं को भी सदन ने स्वीकृति प्रदान की। लेकिन द्वारा धानी में जिला पंचायत की भूमि पर गोसदन निर्माण की मांग को जिला पंचायत द्वारा अस्वीकार कर दिया गया।बैठक के अंत में जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा अपर मुख्य अधिकारी की सेवाओं के लिए पूरे सदन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। विधायक पनियरा ने भी जिला पंचायत को पूरी कुशलता और सौहार्दपूर्ण वातावरण में वातावरण में चलाने के लिए उनके पूरे कार्यकाल के लिए बधाई देते हुए उनके आगामी जीवन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर सदन को संबोधित करते हुए अपर मुख्य अधिकारी ने कहा कि महराजगंज में मुझे जिला पंचायत के संचालन में जो सहयोग सांसद विधायकगण और जिला पंचायत अध्यक्ष का मिला, उसके लिए मैं उनका हृदय से आभारी हूं। साथ ही मैं जिलाधिकारी महोदय और मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन और उनके समर्थन के लिए भी आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत का कुशल संचालन बिना सदस्यगणों के सहयोग के संभव नहीं था। सदस्यगण के सहयोग के भी उनको हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। साथ ही मैं अपने सहयोगी अधिकारियों का भी आभार व्यक्त करता हूं।
बैठक में ब्लॉक प्रमुखगण, जिला पंचायत सदस्य और संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।