75 वें गणतंत्र दिवस की जनपदवासियों को डीएम ने बधाई ।
महराजगंज । 75 वें गणतंत्र दिवस की जनपदवासियों को बधाई देते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में हम अपना 75 वां गणतंत्र मनाने जा रहे हैं। इस अवसर पर हमे भारत को 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूर्ण करने की दिशा में कार्य करने की शपथ लेनी चाहिए । जो कि स्वतंत्रता संघर्ष में अपना बलिदान करने वाले और भारत को एक गणतंत्र के रूप में स्थापित करने वालों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस का पर्व एक नागरिक होने और भारत का भाग्य विधाता होने का बोध कराता है। इसलिए 75 वें गणतंत्र दिवस पर हमे भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने की शपथ लेनी चाहिए।
मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने कहा की 75 वें गणतंत्र दिवस की सभी जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। गणतंत्र दिवस एक नागरिक के रूप में हमारे अधिकार और दायित्वों का बोध कराता है। इसलिए हम सबको इस अवसर पर भारत को महान राष्ट्र के रूप में पुनः स्थापित करने की और इस दिशा में ईमानदारी से प्रयास करने की शपथ लेनी चाहिए।