महराजगंजउत्तर प्रदेश

विकसित भारत संकल्प यात्रा को समीर त्रिपाठी ने किया संबोधन ।

महाराजगंज । विकसित भारत संकल्प यात्रा में सोमवार को ग्राम पंचायत सेमरहवा मे यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेमरहवा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में आईआईसी वैन के माध्यम से लोगों ने प्रसारण देखा। योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समीर त्रिपाठी ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्षों बाद भी यदि नागरिक शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित थे। तो यह पिछली सरकारों में उदासीनता के कारण। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने इस बात पर संकल्प भी लिया था। कि बिना भेदभाव शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर एक व्यक्ति को प्राप्त हो रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की श्रृंखला का समवेत रूप है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय योजना, उज्ज्वला योजना, एलईडी बल्ब वितरण योजना, आयुष्मान भारत योजना, हर घर नल से जल योजना, जीवन ज्योति बीमा सुरक्षा योजना, मातृ वंदना योजना जैसी अनेक योजनाएं करोडों लोगों की जीवन में खुशहाली का माध्यम बनी हैं।कहा कि पीएम मोदी के संकल्पों के अनुरूप सरकार की योजनाएं वंचितों, गरीबों, दलितों को लाभ दिलाते हुए उनके जीवन मे परिवर्तन का माध्यम बन रही हैं। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाकर हम सबको 2047 तक भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनाने के पीएम मोदी के संकल्प में अपना योगदान देना है। पिछली सरकारों के भ्र्ष्टाचार के कारण गरीबो को मूलभूत आवश्यकताओं के लिए जूझना पड़ता था। किसानों को खाद बीज के लिए लाइन लगते थे लाठी खाते थे।योगी मोदी की सरकार बनने के बाद भ्र्ष्टाचार पर लगाम लगी तो आज गरीबो को घर,शौचालय, बिजली, राशन ,खाद बीज आसानी से सुलभ हो रही है। छोटी मोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए किसानों के खाते में 6000 आदि जनकल्याणकारी योजनाये शुरू हुई।इस अवसर पर समीर त्रिपाठी ने विभिन्न योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर गोद भराई और अन्नप्रासन कार्यक्रम किया।
ग्राम प्रधान उपेंद्र यादव ने सभी सम्मानित अतिथियों और उपस्थित लाभार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य उन लोगों को लाभान्वित करना है । जो अब तक योजना से वंचित रहे हैं। इसलिए यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी प्रतिभाग करें और यात्रा का लाभ उठाएं।इस अवसर पर अलग अलग विभागों के द्वारा लोगों को विभिन्न योजनाओं के विषय में जागरूक किया गया। साथ ही लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से अपने जीवन में आए बदलाव संबंधी अनुभव भी साझा किए।
।इससे पूर्व मुख्य अतिथि समीर त्रिपाठी ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सेमरहवा के कंपोजिट विद्यालय के बच्चों और स्थानीय कलाकारों ने मोहक प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर उपस्थित सचिव मुकेश कुमार यादव ऐपीओ आभा दुबे आईएसबी अनुरोध कुमार
ग्राम प्रधान उपेन्द्र यादव रोजगार सेवक नंदकिशोर गौतम बिंजन सिंह प्रधानाचार्य संजय कुमार यादव सहायक अध्यापक रमेश कुमार सहायक अध्यापक मनोज मद्धेशिया आंगनबड़ी कार्यकर्ता सहायिका स्वास्थ विभाग की टीम मौजूद रही। इसी क्रम मे
विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन ग्राम पंचायत हनुमान गढिया में सोमवार सुबह किया गया। जिसके मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष समीर त्रिपाठी रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत बडी ही गर्मजोशी के साथ ग्राम प्रधान अवधेश मद्धेशिया ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया । लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से रामप्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को ग्रामीणों को दिखाया गया। सरकार की उपलब्धियों को समीर त्रिपाठी ने एक एक आयोजन के बारे मे लोगो को बताया।इस मौके पर ग्राम प्रधान अवधेश मदेशिया साहित्य हजारों की सख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}