जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में मनाया गया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस।

महराजगंज। जनपद के आंगनबाड़ी केन्द्रों और स्कूलों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए जिला होमियोपैथिक चिकित्सालय सभागार में शनिवार को अंतर्विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों का शनिवार को कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.राकेश कुमार ने बताया कि कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सामुदायिक जागरूकता जरूरी है। कार्यक्रम स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में मनाया जाएगा।कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के जनपदीय सलाहकार शिवेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव ने बताया कि 01 फरवरी, 2024 को आयोजित जो रहे कृमि मुक्ति दिवस अभियान आएंगे करीब 14.74 लाख बच्चों को जिनकी उम्र एक से 19 साल है। को एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई जाएगी। बच्चों को कृमि से मुक्ति दिलाने तथा कुपोषण और एनीमिया से बचाने के लिए दवा जरूर खिलाएं। उन्होंने कहा कि बच्चों की दवा खिलाने के लिए आगामी पहली फरवरी 2024 को कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। छूटे हुए बच्चों को दवा खिलाने के लिए 5 फरवरी को माॅपअप राउंड चलेगा। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला प्रबंधक डाॅ.कमरूज्जमा लारी ने बताया यह दवा शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने सामने खिलाएंगे और किसी भी स्थिति में परिजनों को दवा नहीं दी जाएगी । कृमि के कारण होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए यह दवा सबसे बेहतर उपाय है। जिन बच्चों के पेट में पहले से कृमि होते हैं उन्हें कई बार कुछ हल्के प्रतिकूल प्रभाव हो सकते हैं लेकिन इससे घबराना नहीं चाहिए और आशा या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मदद से चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। दवा खाली पेट नहीं खानी है। इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डाॅ. वीर विक्रम सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ.केपी सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत सिंह, डीसीपीएम संदीप पाठक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के सीडीपीओ और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।