महराजगंजउत्तर प्रदेश

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर डीएम ने की बैठक।

महराजगंज। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद महराजगंज एक शांतिप्रिय जिला है और पूर्ण विश्वास है। कि श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सभी लोग मिलकर प्रेम और भाईचारे के साथ मनाएंगे। लेकिन इसके लिए परस्पर सहयोग व सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने दोनो समुदायों के प्रबुद्धजनों से अनुरोध किया कि लोगों को विशेषकर युवाओं को प्रेरित करें कि परस्पर मेलजोल और भाईचारे के साथ इस उत्सव को मनाएं और कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे अप्रिय स्थिति उत्पन्न हो।जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम और सीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सीसीटीवी की क्रियाशीलता सुनिश्चित करें। जुलूस आदि की पूर्व अनुमति हेतु निर्देशित कर दें और जुलूस के दौरान आवश्यक दिशा निर्देशों का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने जिला अग्निशमन अधिकारी को 22 जनवरी को सभी दमकल गाड़ियों को क्रियाशील और सक्रिय रखने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि एसडीएम–सीओ भ्रमणशील रहें। जिला आबकारी अधिकारी को शराब की दुकानों के बंदी के निर्देशों का शत–प्रतिशत अनुपालन सख्ती के साथ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।सभी ईओ और डीपीआरओ को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी मंदिरों की साफ–सफाई को सुनिश्चित कराएं। मंदिरों पर पेयजल की व्यवस्था को सुनिश्चित कराएं। कूड़ा निस्तारण की भी उपयुक्त व्यवस्था शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का पालन सुनिश्चित करें और परस्पर समन्वय के साथ काम करें । साथ ही जनता के साथ भी संवाद बनाये रखें पुलिस अधीक्षक ने सभी संवेदनशील स्थलों की लगातार निगरानी पुलिस आसूचना तंत्र के माध्यम से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सीमावर्ती थानों में विशेष सतर्कता और शराब व मादक पदार्थों पर नियंत्रण का निर्देश दिया। , ताकि त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराया जा सके। उन्होंने सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखते हुए शरारती तत्वों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही का निर्देश दिया। उन्होंने दोनो समुदायों से भी किसी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु अथवा घटना की सूचना मिलने पर तत्काल जिला और पुलिस प्रशासन को सूचित करने का अनुरोध किया। पुलिस अधिक्षक ने कहा कि अराजक तत्वों से कठोरता से निपटा जाएगा।इससे पूर्व दोनों समुदायों के प्रबुद्ध जनों ने पीस कमेटी को संबोधित किया और दोनों वरिष्ठ अधिकारियों को अश्वस्त किया कि आगामी त्यौहारों को परस्पर सद्भावना व भाईचारे के साथ मनाया जाएगा। बैठक का संचालन शमशुल हुदा ने किया।बैठक में सभी एसडीएम सीओ ईओ थानाध्यक्ष सहित अन्य संबंधित अधिकारी व दोनों समुदायों के सभ्रांतजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}