नरकटहा एवं ब्रह्मपुर पहुंचा अयोध्या से आया कलश ।

पनियरा ।श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा निमित्त अयोध्या से चलकर आये अक्षत एवं निमंत्रण को जनपद के पनियरा विकास खण्ड के नरकटहा बाजार, ब्रह्मपुर में न्याय पंचायत अभियान प्रमुख विरेंद्र सिंह प्रधान के नेतृत्व में शुरू हुआ।पनियरा खण्ड के खण्ड संचालक रामचंद्र एवं जिला प्रचार प्रमुख ने गांव के लोगों को पूजित अक्षत एवं 22 तारीख को लोगों को अपने घरों में दीपक जलाने मन्दिर को सजाकर हरिर्कितन भंडारा एवं प्रसाद बांटने का अनुरोध किया।पनियरा खण्ड के खण्ड कार्यवाह दीपक त्रिपाठी एवं सह खण्ड कार्यवाह योगेन्द्र ने गाव के लोगों को बताया कि 550 वर्ष के संघर्ष के बाद यह पावन दिन आया है । हमारे पूवर्जो ने तिस्कार एवं अपमान का समय झेला है । कठिन संघर्षों के बाद हमारे समाज को यह सम्मान प्राप्त हुआ है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरविंद प्रध्युमन सिंह धर्मेन्द्र निषाद,पनियरा खण्ड के नरकटहां एवं ब्रह्मपुर पहुंचा अयोध्या से आया कलश
श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा निमित्त अयोध्या से चलकर आये अक्षत एवं निमंत्रण को जनपद के पनियरा विकास खण्ड के नरकटहा बाजार, ब्रह्मपुर में न्याय पंचायत अभियान प्रमुख विरेंद्र सिंह प्रधान के नेतृत्व में शुरू हुआ
पनियरा खण्ड के खण्ड संचालक रामचंद्र एवं जिला प्रचार प्रमुख ने गाव के लोगों को पुजित अक्षत एवं 22 तारीख को लोगों को अपने घरों में दीपक जलाने मन्दिर को सजाकर हरिर्कितन भंडारा एवं प्रसाद बाटने का अनुरोध किया ।पनियरा खण्ड के खण्ड कार्यवाह दीपक त्रिपाठी एवं सह खण्ड कार्यवाह योगेन्द्र ने गाव के लोगों को बताया कि 550 वर्ष के संघर्ष के बाद यह पावन दिन आया है । हमारे पूवर्जो ने तिस्कार एवं अपमान का समय झेला है । कठिन संघर्षों के बाद हमारे समाज को यह सम्मान प्राप्त हुआ है ।इस अवसर पर अरविंद प्रध्युमन सिंह धमेन्दर निषाद, अभय सिंह, सूर्यनाथ, लालमदन, लक्ष्मन, भगवानदास, महेश गुप्ता एवं गाँव के लोग रहे ।
